मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जिला मीरजापुर के चुनार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी खून-खराबे में बदल गई.पड़ोसी ने पत्थर से युवक की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस के मुताबिक, रैपुरिया गांव का रहने वाला 45 वर्षीय बुल्लू साहनी व पड़ोसी गोपी साहनी बुधवार रात साथ बैठकर मछली और शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी गोपी ने पत्थर से बुल्लू के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से बुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
अपर Superintendent of Police (ऑपरेशन) ने बताया कि घटना अचानक हुई कहासुनी के चलते हुई है, इसमें किसी प्रकार की पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है. फिलहाल आरोपी गोपी साहनी को पकड़ लिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. शांति व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है.
———–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
हाईस्कूल फेल फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार
बड़ौत में छात्र की हत्या, परिसर में पड़ा मिला शव
मोदी नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: मौसा पर भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ब्रह्मपुत्र घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया` थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप