धमतरी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशे में धुत युवकों को गाली-गलौज करने से मना करने के बाद विवाद में बीच बचाव करना पिता-पुत्र को उस समय महंगा पड़ गया, जब आरोपितों ने दोनों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजनों व ग्रामीणों ने खून से लथपथ दोनों घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया। इधर पुलिस इस मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चाकूबाजी की इस घटना से ग्रामीणों में काफी दहशत है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं गांव में पहले नहीं हो रही थी।
भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने सोमवार को बताया कि चाकूबाजी की घटना ग्राम पंचायत गुजरा में रविवार रात करीब आठ-नौ बजे के बीच की है। विरेन्द्र कुमार, भागीराम साहू और गोपाल साहू तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास अपने रिश्तेदार भुवन साहू के यहां छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में अपने घर लौट रहे थे, तभी भागीराम साहू ने बीच सड़क पर गाली गलौज कर रहे कुछ युवकों को मना करते हुए कहा कि परिवार की महिलाएं आ-जा रही है, गाली गलौज न करों। इसके बाद वह अपने घर चला गया। थोड़ी देर बाद आरोपितों ने मिथलेश साहू के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। जानकारी होने पर भागीरथी और विरेन्द्र दौड़ते हुए घटना स्थल ठेला के पास पहुंचा और बीच-बचाव किया तो आरोपितों ने जेब में रखे चाकू को निकाल कर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में भागीराम साहू 50 वर्ष व पुत्र विरेन्द्र साहू 25 वर्ष खून से लथपथ होकर घायल हो गए। वहीं मिथलेश साहू 22 वर्ष को भी हल्की चोट आई है। तीनों का उपचार धमतरी के एक निजी अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस रात में ही घटना स्थल पहुंची और दो आरोपितों को पकड़ लिया था। इस वारदात का मुख्य आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस बीच संभावित स्थानों में छापा मारकर अतंत उसे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में तोमेश्वर साहू उर्फ तरूण 18 वर्ष, शेषनारायण साहू 18 वर्ष और एक नाबालिग आरोपित शामिल है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
'पाद हस्तासन' करने से होता है कई समस्याओं का समाधान, महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी
रात को ले जा रहा था भगाकर जबˈ हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन
बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार युवा पादरी से असेंबलीज ऑफ गॉड ने दूरी बनाई
लगातार बारिश से बाजरे की बुवाई में देरी, किसानों की चिंता बढ़ी
18 मिनट में 14 करोड़ का सोना और लाखों की नकदी उड़ाई, MP के बैंक में फिल्मी अंदाज में लूटपाट