Next Story
Newszop

कोपा डेल रे फाइन 2025: रियल को तीसरी शर्मनाक हार देने उतरेगी बार्सिलोना, सेविला में होगा महामुकाबला!

Send Push

नई दिल्ली, 26 अप्रैल . कोपा डेल रे 2025 का फाइनल मुकाबला शनिवार को (भारतीय समयानुसार रविवार) फुटबॉल की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों—बार्सिलोना और रियल मैड्रिड—के बीच खेला जाएगा. शानदार फॉर्म में चल रही बार्सिलोना जहां सीज़न में रियल को तीसरी बार हराने का सपना देख रही है, वहीं संघर्ष कर रही रियल मैड्रिड की नज़र एक ट्रॉफीलेस सीज़न से बचने और प्रतिष्ठा बचाने पर होगी.

दो बार रियल को हरा चुकी है बार्सिलोना

बार्सिलोना ने इस सीज़न में रियल मैड्रिड को दो बड़े मुकाबलों में करारी शिकस्त दी है. अक्टूबर में ला लीगा के तहत सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम में 4-0 की जीत और जनवरी में सऊदी अरब में खेले गए स्पेनिश सुपर कप फाइनल में 5-2 से रियल को हराकर बार्सा ने अपना दबदबा साफ कर दिया है.

दोनों टीमें सेविला के प्रतिष्ठित ला कार्तूजा स्टेडियम में कोपा डेल रे फाइनल के लिए भिड़ेंगी. यह आठवीं बार होगा जब बार्सिलोना और रियल मैड्रिड इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी. अब तक के सात फाइनल में रियल ने चार और बार्सिलोना ने तीन बार जीत हासिल की है.

2011 में जोसे मोरिन्हो की कोचिंग में रियल मैड्रिड ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद बार्सिलोना को एक्स्ट्रा टाइम में 1-0 से हराकर ट्रॉफी जीती थी, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो का हेडर गोल ऐतिहासिक बन गया. 2014 का फाइनल भी किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं था, जब गैरेथ बेल ने बाएं किनारे से करीब 50 मीटर की दौड़ लगाकर शानदार गोल दागा और अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई.

इतिहास और आंकड़ों की जंग भी दिलचस्प

रियल मैड्रिड ने कोपा डेल रे खिताब 1936, 1975, 2011 और 2014 में जीता है, जबकि बार्सिलोना ने 1968, 1983 और 1990 में ट्रॉफी अपने नाम की है. बार्सिलोना अब तक 31 बार कोपा डेल रे जीत चुकी है, जो कि एक रिकॉर्ड है. एथलेटिक बिलबाओ के नाम 24 खिताब हैं जबकि रियल मैड्रिड 20 के साथ तीसरे स्थान पर है.

चैंपियंस लीग फाइनल में आमना-सामना आज तक नहीं

हालांकि दोनों टीमें अब तक कुल 18 बार किसी न किसी फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ये दोनों यूरोपीय दिग्गज अभी तक कभी भी यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में आमने-सामने नहीं आए हैं.

रियल मैड्रिड ने अब तक बार्सिलोना के मुकाबले फाइनल्स में 11 बार जीत दर्ज की है—जिनमें चार कोपा डेल रे और सात स्पेनिश सुपर कप शामिल हैं, जबकि बार्सिलोना ने कुल सात फाइनल्स में जीत दर्ज की है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बार्सिलोना इस बार फिर रियल मैड्रिड को पटखनी देकर सीज़न का ताज अपने नाम करेगी या रियल मैड्रिड वापसी करते हुए ट्रॉफीलेस सीज़न से खुद को बचा पाएगी.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now