भीलवाड़ा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद शनिवार तड़के भीलवाड़ा शहर के गायत्री नगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे गिरी बिजली से एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गृहस्वामी सुरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुरेश शर्मा अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। तड़के पानी पीने के लिए उठते ही अचानक तेज गर्जना के साथ उनके मकान पर बिजली गिर गई। जोरदार धमाके से पूरा मकान हिल उठा। हादसे में मकान की एक दीवार गिर गई, कई दीवारों में दरारें आ गईं और गेट सहित घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सुरेश शर्मा झुलस गए, जबकि उनकी पत्नी सुरक्षित बच गईं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद के लिए एकत्रित हो गए। सुरेश शर्मा को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है। तेज धमाके की गूंज से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है। विशेषज्ञों ने लोगों से बरसात और गर्जन-तर्जन के समय सावधानी बरतने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
2K डिस्प्ले या 7550 mAh बैटरी? POCO F7 और Ultra का सच सामने आया!
बिहार में नीतीश की नहीं, भाजपा की सरकार : कृष्णा अल्लावरु
मराठा आंदोलन: मनोज जरांगे से बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल विखे-पाटिल के घर पहुंचा, बैठक जारी
दिल्ली में मंदिर के सेवादार की हत्या, आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
30 अगस्त 2025 की टॉप 10 खबरें: दिल्ली में बारिश का तांडव, बिहार में महिलाओं को सौगात!