Next Story
Newszop

गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर

Send Push

– 4196 किलोमीटर लंबाई की 1258 सड़कों के रिसर्फेसिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे

गांधीनगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को सुदृढ़ रोड कनेक्टिविटी के माध्यम से बेहतर सतह वाली और बारहमासी पक्की सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराने का जनहितैषी दृष्टिकोण अपनाया है।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों के पंचायत के अंतर्गत आने वाली आवश्यक नियोजित सड़कों की रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

इस बड़ी धनराशि से जिन सड़कों के रिसर्फेसिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे, उनमें उत्तर गुजरात क्षेत्र में 1609 किलोमीटर लंबाई की 487 सड़कें, दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 1528 किलोमीटर लंबाई की 499 सड़कें और सौराष्ट्र क्षेत्र में 1059 किलोमीटर की 272 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।

जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण नागरिकों एवं अग्रणियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष बारहमासी सड़कों की सुविधा की मांग की थी। इस पर त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 4196 किलोमीटर लंबाई की 1258 सड़कों की मरम्मत और रिसर्फेसिंग कार्यों के लिए यह धनराशि आवंटित की है।

इन सड़कों के रिसर्फेसिंग एवं अन्य आनुषंगिक कार्यों के पूरा होने पर ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क नेटवर्क का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। साथ ही, छोटे गांवों में भी आंतरिक एवं शहरों के साथ परिवहन आसान हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Loving Newspoint? Download the app now