 
 
  
 
  
 
  
 
  
 
– विदिशा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव हुए शामिल
भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि खेलों में कोई कभी हारता नहीं है, कोई जीतता है तो कोई सीखता है. खेलों से फिर से जीतने का जज्बा आता है. मुझे खुशी है कि देश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए इतना बड़ा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. खेल एक संस्कृति है, एक जीवनशैली है और सांसद खेल महोत्सव इस संस्कृति से जुड़ने का अवसर है.
केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मांडविया गुरुवार देर शाम मध्य के विदिशा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली शामिल होकर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि विदिशा में एथलेटिक्स सेंटर चालू किया जाएगा. कार्यक्रम में Indian क्रिकेट टीम के पूर्व Captain कपिल देव विशेष रूप से मौजूद रहे.
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रभावी माध्यम होते हैं खेल : शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट का अभियान चलाया है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल प्रभावी माध्यम होते हैं. व्यक्तित्व विकास और फिट रहने के लिए खेल जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि हम सोच नहीं सकते थे कि भारत सन 1983 में क्रिकेट का विश्व कप जीत सकता है. यह कार्य महान खिलाड़ी कपिल देव ने करके दिखाया.
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दो महीने तक गांव-गांव में खेल होंगे, इसके लिए 37 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है. खिलाड़ी खेलों का भरपूर आनंद लें और खेल भावना जागृत करने में कोई कमी नहीं रहने दें. उन्होंने Chief Minister डॉ. मोहन यादव के समक्ष विदिशा के विकास के लिए विभिन्न सुझाव रखें.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेलों में आगे बढ़ रहा है देश : Chief Minister डॉ. यादव
विदिशा के जिला खेल परिसर (स्टेडियम) में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा करते हुए Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल्पनाशील हैं. उनके कुशल नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करना उन्हीं की ही सोच है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का अद्भुत आयोजन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चौहान अभिनंदन के पात्र हैं, इस खेल उत्सव की कल्पना की.
Chief Minister ने कहा कि विदिशा नगर खेलों और खिलाड़ियों के विकास में दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों को पीछे छोड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी सभी क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित करते हैं. खेल क्षेत्र भी इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और युवाओं के प्रोत्साहन के सभी कार्य होंगे. उन्होंने इस खेल उत्सव में क्रिकेट, कबड्डी, मलखंभ और अन्य खेलों के शामिल करने के प्रयासों की सराहना की. Chief Minister ने कहा कि विदिशा नगर निगम के लिए निकटवर्ती ग्रामों को जोड़ने संबंधी अध्ययन और सर्वेक्षण की कार्रवाई की जाएगी.
Indian क्रिकेट टीम के पूर्व Captain कपिल देव ने कहा कि विदिशा जैसे छोटे शहर में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है. यह भारत का भविष्य है. बड़े शहरों के बड़े मॉल और बड़ी इमारतें भारत का भविष्य उतना नहीं जितना विदिशा जैसे छोटे शहरों में खिलाड़ियों का उत्साह देखकर हम आश्वस्त होते हैं.
कपिल देव ने सम्मानित खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है और विदिशा के खिलाड़ी और उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं, जो खेल और पढ़ाई दोनों को महत्व देते हैं. अभिभावक भी खेलों प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि वे जरूर विदिशा दोबारा आना चाहेंगे. आज मौसम की वजह से केंद्रीय खेल मंत्री यहां नहीं आ पाए लेकिन Chief Minister डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री चौहान के आग्रह पर भी यहां आकर उन्हें बहुत आनंद का अनुभव कर रहे हैं. कपिल देव ने कहा कि हमारे देश में खेलों के प्रति इतना सम्मान है. यह इस कार्यक्रम में पहुंचकर अनुभव हुआ. खेलों के प्रति विदिशा के खिलाड़ियों का समर्पण सराहनीय है. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यह सभी खिलाड़ी देश के लिए जरूर खेलेंगे.
इससे पहले Chief Minister डॉ. यादव, केंद्रीय मंत्री चौहान और कपिल देव का विदिशा पहुंचने पर अनेक स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. Chief Minister , केंद्रीय कृषि मंत्री और क्रिकेटर कपिल देव ने विदिशा में सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये मलखंभ की सभी ने सराहना की. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लखन पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद लता वानखेड़े, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संखय में खिलाड़ी और नागरिक उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल
 - वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम से गूंजा 'राष्ट्रीय एकता' का संदेश
 - ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के दल ने बीएचयू में भ्रमण किया, कुलपति से की मुलाकात
 - एमसीएक्स पर गिरावट में खुलने के बाद सोना-चांदी की कीमतों में रिकवरी दर्ज
 - Cochin Shipyard Vacancy 2025: कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए नौकरी; एज लिमिट 50 साल से ज्यादा, बस एक शर्त जरूरी





