बलरामपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र बरियों से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को घर के अंदर दफना दिया. तीन दिन बाद मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने घर से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमार पहाड़ी कोरवा (उम्र 28 वर्ष, निवासी हटगुड़ा, चौकी बरियों) ने 23 अक्टूबर की रात अपनी पत्नी हीरमनी की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपित ने शव को घर के अंदर मिट्टी से दबा दिया और गांववालों को यह कहकर भ्रमित कर दिया कि पत्नी किसी से झगड़ा कर भाग गई है. तीन दिन बाद 25 अक्टूबर को गांव के ही सरपंच भगवान राम और ग्रामीणों ने घर से बदबू आने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो मिट्टी के अंदर से महिला का शव बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं.
जांच अधिकारी के अनुसार, हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि, झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसने ईंट से वार कर पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 239/2025, धारा 103(1) भा.दं.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की. वैज्ञानिक टीम की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
उल्लेखनीय है कि, एक बार फिर साबित हुआ कि पारिवारिक कलह का परिणाम कितना भयावह हो सकता है. झगड़े को सुलझाने के बजाय हिंसा का रास्ता चुनने से दो जिंदगियां खत्म हो गईं. एक ने अपनी सांसें गंवाईं और दूसरा सलाखों के पीछे पहुंच गया. समाज को इससे सीख लेनी चाहिए कि गुस्सा और अहंकार कभी समाधान नहीं, विनाश का कारण बनते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

बिहार चुनाव 2025: 'पहले बताओ मुख्यमंत्री चेहरा कौन?', तेजस्वी बोले- जनता बदलाव को बेसब्र; गिनाई 5 साल की योजना

गाजा पट्टी के भविष्य को लेकर इस्लामिक देशों में ही जंग, सऊदी अरब और UAE से उलझा कतर, जानें क्यों गहराया विवाद?

क्या विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट और रोहित? शुभमन गिल ने बताया पूरा सच

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे प्राइवेट कॉलेज, राजस्थान सरकार ने उठाया ये कदम

TVS ने पेश किया 2026 M1-S Electric Scooter का टीज़र — दमदार रेंज और प्रीमियम डिजाइन से मचाएगा धूम!





