हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के महा अधिवेशन में नासवी रत्न से सम्मानित हुए संजय चोपड़ा का बुधवार को स्ट्रीट वेंडर्स ने अभिनंदन किया। हरिद्वार प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में नगर निगम क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद सिंह का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वह 25 वर्षों से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सड़क से संसद भवन तक संघर्ष करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से सभी नगर निगम में नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में स्वरोजगार दिए जा रहे हैं। नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा 1998 से भारतवर्ष के सभी स्ट्रीट वेंडर संगठनों को संगठित कर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
अभिनंदन समारोह में राजकुमार ,कमल सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद गुप्ता, विजय गुप्ता, रणवीर सिंह ,जय भगवान ,उमेश कुमार ,मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार ,कमल शर्मा ,नीरज कश्यप, चंदन रावत ,कुंदन सिंह, पूनम माखन, मंजू पाल ,सीमा देवी ,कामिनी मिश्रा ,इंदिरा देवी ,पुष्पा दास, माया देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक`
Hero Xoom 125 : स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार स्कूटर
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा`
दुर्गा पूजा के दौरान असम के धुबरी में रात को शूट एट साइट ऑर्डर लागू, हिमंत बिस्व सरमा ने बताया क्यों दिया आदेश