रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभाग की ओर से जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान डीसी ने मध्याह्न भोजन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मध्यान भोजन अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का आयुष्मान कार्ड और पेंशन संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने और उनके पेंशन शुरू करने को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य करने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करने के संबंध में निर्देश दिया।
पेयजल और शौचालय की दें सुविधा
विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल और शौचालय की समीक्षा करते हुए डीसी ने जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की उपलब्धता नहीं है उन्हें चिन्हित कर कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल से समन्वय करते हुए तत्काल रूप से कार्य करने और जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग उपलब्ध कराने का डीसी ने की समीक्षा
बैठक के दौरान डीसी ने बच्चों के बीच किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग उपलब्ध कराने के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इन सब के अलावा बैठक के दौरान डीसी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बैक टू स्कूल अभियान, छात्रवृत्ति, खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय की भी समीक्षा करते हुए सफल संचालन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Gol Gappa Water Recipe: फटाफट बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल से भी लाजवाब गोलगप्पे का पानी, जानें आसान रेसिपी!
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों का दौर, तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
अगर पेशाब में ये लक्षण दिखें, तो समझ लीजिए किडनी फेल हो गई है! तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
क्या रात के खाने के तुरंत बाद अपनी पत्नी के साथ बिस्तर पर सोना ठीक है? ऐसा करने से पहले यह जान लें
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का ऐलान, ब्रैथवेट बाहर और इस स्टार की वापसी