फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूपी के फिरोजाबाद जिले की थाना नारखी पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात हत्या के मामले में फरार चल रहा 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। अभियुक्त के पैर में गोली लगी हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि छह अगस्त को ग्राम गढ़ी पुरानी थाना नारखी में मानसिंह उर्फ मोनू ने अपने सगे भाई चरन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश कर रही थीं ।
थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर थे, तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सखावतपुर के पास आम के बाग में छिपा हुआ है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस टीम को देख संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। थाना नारखी पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी और घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मानसिंह उर्फ मोनू के रुप में हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलहा, दो खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिस पर 20 हजार का इनाम हैं।
———
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अबˈ बन गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
क्या पेशाब करने के बाद पानी पीना सही है? जानें डॉक्टर की राय
क्या आप जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट?ˈ जानिए इसके पीछे का रहस्य
पाकिस्तान ने क्या ट्रंप को साध लिया है, जानिए वहां के एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इसˈ रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं