सिनसिनाटी , 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । विम्बलडन चैंपियन इगा स्वियातेक (पोलैंड) ने एटीपी-डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली। उनके तीसरे दौर की प्रतिद्वंद्वी, 27वीं रैंकिंग की यूक्रेन की मार्टा कोस्टयुक, दाहिनी कलाई की चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गईं।
2017 की फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्तापेंको को भी वॉकओवर मिला, क्योंकि कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो पेट की चोट के चलते बाहर हो गईं।
फ्रेंच ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने चीन की वांग शिन्यू को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर से आगे बढ़ने में सफलता पाई। 2023 में सिनसिनाटी का खिताब जीत चुकी गॉफ ने पहला सेट जीतने के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन दूसरे सेट में लय पकड़ते हुए 71 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरी वरीयता प्राप्त गॉफ ने मैच के बाद कहा, “शुरुआत कठिन रही, लेकिन यह अपने आप पर और अभ्यास में किए गए काम पर भरोसा रखने का मामला था।”
तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने किम्बर्ली बिर्रेल को 6-4, 6-3 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मिन पाओलिनी ने भी अगले दौर में प्रवेश किया, उन्होंने ग्रीस की मारिया साक्कारी को 7-6 (7/2), 7-6 (7/5) से मात दी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म मेंˈ होती हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
किस्मत का खेल: 100 करोड़ के मालिक से कंगाल बनने की कहानी
2000 साल में पहली बार यहाँ मिला दुनियाˈ के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहतˈ से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझˈ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान