– सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का दिया आश्वासन
मीरजापुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को चुनार के बाढ़ प्रभावित पक्का पुल से रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग बालूघाट का निरीक्षण किया। यह मार्ग चुनार नगर को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने वाली प्रमुख कड़ी है और सोनभद्र, वाराणसी, भदोही सहित अन्य जिलों तक पहुँचने का छोटा रास्ता भी है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि गंगा की बाढ़ का पानी हर साल सड़क पर चढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को नाव के सहारे सड़क पार करनी पड़ती है। प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन बाढ़ के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग सवा किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। यदि सड़क की ऊँचाई लगभग एक मीटर और बढ़ा दी जाए तो बाढ़ आने पर भी यातायात प्रभावित नहीं होगा।
इस पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने आश्वासन दिया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़क की ऊँचाई बढ़ाने की तकनीकी संभावनाओं की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि यह विकल्प व्यावहारिक पाया गया तो प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, सीडीओ विशाल कुमार, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, मनीष राय समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Best Branded Laptops : काम और गेमिंग दोनों के लिए बेस्ट! Amazon सेल में मिल रहे लैपटॉप्स 33% तक सस्ते
दलीप ट्रॉफी 2025: ईशान किशन बाहर, आशीर्वाद स्वैन को टीम में जगह
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिए जवाब, क्या अब बंद हो जाएँगे सवाल?
सुहागरात की सेज पर पहुंचते ही चीख पड़ी दुल्हन, बहूˈ की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़े ससुराल वाले
Gaming Phones Under 25K : गेमिंग और स्पीड का तूफान! जानें 25K के अंदर आने वाले 3 सबसे दमदार फोन