पूर्वी चंपारण,21अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के बंजरिया थाना पुलिस ने नकली नोट के कारोबार से जुड़े गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर निवासी वकील अहमद के पुत्र जलालुद्दीन के रूप में हुई है।
दरअसल बीते दिनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर इलाके से 500 के शक्ल में 38000 रूपये के जाली नोट के साथ बंजरिया थाना क्षेत्र के जटवा जनेरवा निवासी मंजर मियां को गिरफ्तार किया था।जिसके पास से 500 के 76 जाली नोट बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने कई अहम राज खोले और स्वीकार किया कि उसका नेटवर्क नेपाल से जुड़ा हुआ है। यह गिरोह सीमा पार से नकली नोट मंगाकर बिहार के आगामी चुनाव में जाली नोट खपाने की थी।उसने पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यो के नामो का भी खुलासा किया।जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बंजरिया थाना पुलिस ने नकली नोट गिरोह के सदस्य जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
लापता युवक का शव गंग नहर के मोहम्मदपुर झाल में मिला
हरित ऊर्जा को प्रतिबद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए मप्र बन रहा आकर्षण का केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
RTI Portal- क्या RTI पोर्ट का सर्वर डाउन हैं, तो अपने सवालों का जवाब यहां से पाएं
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपायˈˈ ऐसे करें इसक उपयोग