रांची, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रांची और रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत अलबर्ट एक्का चौक से लेकर जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक पोलियो जागरूकता रैली निकाली जाएगी. रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पोलियोरोधी दवा के महत्व से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद क्लब की टीमें शहर के स्लम इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. इस अभियान में 100 से अधिक सदस्य शामिल होंगे. यह जानकारी डीजीएन मुकेश तनेजा और रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
अग्रवाल ने कहा कि रोटरी के सार्थक प्रयासों से देश से पोलियो का खात्मा हुआ है, लेकिन इसे जड़ से मिटाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब, डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से हर वर्ष 24 अक्तूबर को वर्ल्ड पोलियो डे मनाया जाता है. पल्स पोलियो ड्रॉप्स आज भी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और ग्राम क्लीनिकों में निशुल्क उपलब्ध हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

जीवित बच्चे देने वाले 'सांप' ने उड़ाई नींद! 'अकेली' रसेल वाइपर ने डिब्बे में 48 सपोलों को दिया जन्म

पंजाब: मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

सोनी राजदान बर्थडे: 'आहिस्ता-आहिस्ता' से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर शादी के बाद थमा, 62 की उम्र में पूरी की बेटी संग काम की ख्वाहिश

एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई` रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ

नारनौल: राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगी केंद्रीय विवि की टीम




