पटना, 19 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार यात्रा से 5 दिन पहले चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) में बिहार के
मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए केन्द्र सरकार से 2102.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को पहली किस्त के रूप में जारी करने की मंजूरी मिल गई. कुल 21022476.000 रुपये की राशि विभिन्न श्रेणियों के मजदूरों के बीच बीच वितरित की जाएगी.
सम्राट चौधरी ने इसके लिए मनरेगा मजदूरों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा. इस वर्ष 1 करोड़ 36 लाख 72 हजार 933 परिवार मनरेगा में पंजीकृत हैंं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता मिलने से मनरेगा मजदूर के रूप में काम करने वाले एससी मजदूरों के लिए 411,47,57,000 रुपये, एसटी के लिए 43,89,00,000 रुपये और अन्य वर्ग के श्रमिकों के 1646,88,18,000 रुपये का भुगतान होगा. उन्हाेंने कहा कि केंद्रीय अनुदान मिलने से मनरेगा मजदूरों का बकाया भी चुकाया जाएगा.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
पान के पत्ते से दूर करें कान का दर्द, जानिए ये भी हैं फायदे
साई किशोर को सिर्फ एक ओवर देने का जीटी का फैसला समझ से परे : अंबाती रायडू
Shubman Gill को लगा बड़ा झटका, DC vs GT मैच के बाद BCCI ने सुनाई ये बड़ी सजा; लगा लाखों का जुर्माना
भाजपा आज से शुरू कर रही 'वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान'
ईंटें बरसाई, वर्दी फाड़ी और दी जान से मारने की धमकी... नशा तस्करों को पकड़ने पहुंची हरियाणा पुलिस पर हमला