भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में श्रम विभाग द्वारा औद्योगिक दुर्घटनाओं की निगरानी के लिये हर्ट फ्री काउंटर और इंसीडेंट रिपोर्टिंग सिस्टम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है.
औद्योगिक सुरक्षा संचालक नमिता तिवारी ने Monday को जानकारी देते हुए बताया कि हर्ट फ्री काउंटर प्रणाली का उद्देश्य कार्यस्थलों पर बिना किसी औद्योगिक दुर्घटना के बीते दिनों की गणना एवं प्रदर्शन करना है. इसके माध्यम से विभाग प्रत्येक उद्योग या निर्माण स्थल पर सुरक्षा के स्तर की निगरानी कर सकेगा तथा ‘शून्य दुर्घटना की दिशा में प्रेरणा प्रदान करेगा. ‘इंसीडेंट रिपोटिंग सिस्टम का उद्देश्य किसी भी दुर्घटना या घटना की डिजिटल रिपोटिंग को सरल और त्वरित बनाना है. इस प्रणाली से अधिकारी तत्काल सूचना प्राप्त कर सकेंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेंगे. इससे दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं शीघ्र समाधान में सहायता मिलेगी.
एनआईसी द्वारा विकसित हैं प्रणाली
उन्होंने बताया कि एनआईसी द्वारा विकसित दोनों प्रणाली श्रम विभाग के कंट्रोल रूम एवं वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम से एकीकृत हैं. जिससे निगरानी और विश्लेषण की प्रक्रिया और अधिक सुदृढ हो गई है. इन प्रणालियों का तकनीकी विकास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा किया गया है. यह सिस्टम पूर्ण रूप से कार्यान्वित हो गया है. नागरिक एवं संस्थान अब इन प्रणालियों से संबंधित जानकारी श्रम विभाग की वेबसाइट labour.mp.gov.in पर भी देख सकते हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

यूपी में बेमौसम बारिश और तापमान में भारी गिरावट से बढ़ेगी कंपकपी, मोंथा तूफान का दिखने लगा असर

Bihar Election 2025: नीतीश हैं CM प्रत्याशी, क्यों नहीं कह रही BJP? जानिए अंदर की बात

भूकंप के झटकों से दहला तुर्की, रिएक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता, तीन इमारतें जमींदोज

बड़ा गुणकारी है रात को सोने से पहले दूध में गुड़` मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे

मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने,` फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video





