Next Story
Newszop

वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा को गृह मंत्रालय ने 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' से किया सम्मानित

Send Push

फतेहपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर के थाना हथगाम में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा को उनकी ईमानदार छवि, सरल स्वभाव, उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए गृह मंत्रालय द्वारा ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया।

शासन द्वारा जारी सूची में जनपद के चुनिंदा पुलिस कर्मियों को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया था। रावेंद्र मिश्रा की कार्यशैली हमेशा जनता के बीच सम्मान के रूप चर्चा विषय रही है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा ने अपने अब तक के कार्यकाल में न केवल अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाई है, बल्कि आम नागरिकों की समस्याओं को सहज और सरल व्यवहार के साथ सुनकर उसका समाधान भी किया है। यही कारण है कि वह थाना क्षेत्र से लेकर जिले भर में एक सराहनीय पहचान बना चुके हैं।

वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा को मिले सम्मान के बाद उनके सहकर्मियों, इष्टमित्रों और क्षेत्र के नागरिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now