Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री योगी ने 494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को बांटा नियुक्ति पत्र

Send Push

लखनऊ,08 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत हम आगे बढ़ रहे हैं. बिना भेदभाव के युवाओं को रोजगार मिल रहा है.

योगी ने सहायक अध्यापकों से कहा कि जिस निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चयन हुआ है शासन भी आपसे माध्यमिक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में अपेक्षा रखता है. जब व्यक्ति नौकरी नहीं पाता तब तक अनेक उलाहना देता है लेकिन जैसे ही नौकरी पाता है अपने कर्तव्यों से विरत होने का कार्य करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 ये पहले माध्यमिक शिक्षा नकल के लिए बदनाम हो गयी थी. बेसिक शिक्षा बदनाम हो गयी थी. आज नवाचार को अपनाया गया. आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में आमूलचूल परिवर्तन किया गया. पहले पहचान के संकट से उत्तर प्रदेश के युवाओं को गुजरना पड़ा था. नौजवान अपनी पहचान का मोहताज नहीं है. हर क्षेत्र में कुछ न कुछ नया हुआ है. जो परिवर्तन हो रहा है वह सबको दिख रहा है.

आज दुनिया बदल चुकी है हमें इसके साथ अपने को लेकर चलना होगा. आज की आवश्यकता के अनुरूप युवाओं को तैयार करना होगा. वर्तमान के अभियान में हम अगर चूके तो आगे नहीं बढ़ पायेंगे. उत्तर प्रदेश अब भारत का ग्रोथ इंजन बना है.

आपरेशन सिंदूर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत का रूप कल आपने देखा. भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने सेंध लगाई तो भारत उसकी मांद में घुसकर मारता है. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now