जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांधी नगर थाना इलाके मे स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में 31 हजार 900 रूपये के नकली नोट जमा होने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि यहां पिछले छह महीनों में कई जिलों के बैंक से आई करेंसी की चेकिंग में चौंसठ जाली नोट पकड़े गए हैं। इनमें सौ रुपए से लेकर दो हजार तक के नोट शामिल हैं। पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर काटकर छह मामले दर्ज कर के संबंधित थानों में भेज दी गई है।
थानाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के मैनेजर विशाल देसाई की ओर से छह मामले दर्ज करवाया है कि जनवरी 2025 से जून 2025 की अवधि के दौरान विभिन्न जिलों की मुद्रा तिजोरियों से करेंसी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय में आई। इसमें दो हजार से लेकर सौ रुपए तक के गंदे नोट भेजे गए थे। इन नोटों की जांच की गई तो जाली मिले। इसके बाद आरबीआई मैनेजर की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी के अनुसार बैंक में नकली नोट पकडे जाने पर बैंक कैशियर उसे मौके पर ही हाथों-हाथ नष्ट कर देता है। वहीं जाली नोट बैंक में जमा होकर आरबीआई तक कैसे पहुंचे। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अलग-अलग बैंकों से आए चौंसठ जाली नोट पकड़े
थानाधिकारी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में मुद्रा तिजोरियों की ओर से गंदे नोटों की जांच करने पर पांच सौ रुपये के ग्यारह नोट, दौ सौ का एक नोट और सौ रुपये के छह नोट ( आठरह जाली नोट) पकड़े गए। झुंझुनूं जिले से सौ रुपये के छह जाली नोट, जैसलमेर जिले से पांच सौ के चार नोट और दौ सौ के दो नोट जाली मिले। इसके अलावा कोटा जिले से पांच सौ रुपये के चार नोट और दौ सौ रुपये के पांच नोट जाली मिले। अलवर के लक्ष्मणगढ़ से सौ रुपये के सौलह नोट और दो हजार के नौ नोट जाली मिले। पिछले छह महीने के दौरान बैंक में फेक करेंसी पहुंची है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपनाˈ एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैंˈ तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैंˈ फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
सड़क किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरोंˈ को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
इन राशि वालों के लिए सोने की अँगूठी पहननाˈ होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत