शिमला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में साइबर ठग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और इस बार लिंक भेजकर लोगों से लाखों रुपये ठगे जा रहे हैं। शुक्रवार को ही 10 लोगों को शिकार बनाकर 20 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर क्राइम पुलिस को इन मामलों की शिकायतें 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर और एनसीआरपी पोर्टल पर मिली हैं।
शातिरों द्वारा स्टरलिंक फाइनेंस डॉट कॉम के नाम से लिंक भेजा जा रहा है। इसके साथ एक निर्धारित प्रपत्र भेजकर लोगों से व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी लेकर धोखाधड़ी की जा रही है। साइबर क्राइम विभाग ने पहले ही इस तरह के लिंक से सतर्क रहने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ जिला कुल्लू में ही अब तक 400–500 लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं और कुल राशि करोड़ों रुपये हो सकती है। जैसे ही लोगों को धोखाधड़ी का पता चल रहा है, वे 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। यदि ऐसा कोई लिंक मिले, तो पहले स्थानीय टेलीकॉम ऑपरेटर या आधिकारिक वेबसाइट से उसकी पुष्टि करें। ठगी होने या आशंका होने पर तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
डुरंड कपः मोहन बगान की भिड़ंत डायमंड हार्बर से, पंजाब-बोडोलैंड में करो या मरो की टक्कर
वर्षों से कर रहा हूं बहनों से राखी बंधवाने की परंपरा निर्वहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
महापौर ने आआपा के आरोपों को किया खारिज, विपक्ष पर राजनीति करने का लगाया आरोप
Aaj ka Mithun Rashifal 9 August 2025 : आज मिथुन राशि वालों पर बरसेगी किस्मत या आएगी चुनौती? भविष्यवाणी,धन, सेहत और रिश्तों पर असर
दिल्ली में फ्लैट.. 25 लाख.. डीम्ड यूनिर्सिटी.. एंबुलेंस खरीद.. 'PK बम' पर मंगल पाण्डेय ने दी सफाई