Next Story
Newszop

अयोध्या: अमानीगंज पहुंची चौरासी कोसी परिक्रमा

Send Push

अयोध्या, 21 अप्रैल . हनुमान मंडल की चौरासी कोसी परिक्रमा सोमवार को नौवें दिन रात्रि विश्राम के लिए बाबा चतुरगिरीश्वर महादेव मंदिर पक्का तालाब अमानीगंज बाजार पहुंची. यहां परिक्रमा पड़ाव के कर्ताधर्ता अवनीश कुमार सिंह, नीतेश गुप्ता, अजय शर्मा, सतीश गुप्ता, काशीराम पांडेय, अमन पांडेय , महेंद्र सिंह गुड्डू आदि ने श्रद्धालुओं की अगवानी और सत्कार किया.

बाईस दिवसीय परिक्रमा 13 अप्रैल को मखभूमि (मखौड़ा) से प्रारम्भ हुई थी. बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा जिलों से होती हुई परिक्रमा मखौड़ा पहुंचकर सम्पन्न होगी. परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के अनुसार साधु संत और गृहस्थ सहित आठ सौ से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं. इसमें प्रमुख लोगों में सुभाष भट्ट, प्रचारक प्रमोद कुमार, स्वदेश कुमार, जितेन्द्र जी आदि शामिल हैं.

/ पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now