New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर Maharashtra भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा एक बजे ऐतिहासिक चर्च गेट के पास ब्लॉक नंबर नौ पहुंचेंगे. वो यहां के वसानी चैंबर्स में Maharashtra Indian जनता पार्टी के नए कार्यालय के लिए भूमि भूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश कराएंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पणजी (गोवा) में Indian जनता पार्टी के शिलान्यास कार्यक्रम पर जारी वीडियो संदेश में कहा था कि संगठन ने पूरे देश में 768 पार्टी कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है.
खास बात यह है कि इनमें से 563 कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 96 कार्यालयों पर काम जारी है. इनका भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य हर जिले में कार्यालय और प्रदेश की राजधानी में मुख्यालय खोलने का है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

IG का पुलिस को अल्टीमेटम: सुधर जाओ! नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे...

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को रवि किशन ने दिया अर्घ, प्रदेश और देशवासियों के लिए खुशहाली की प्रार्थना की

World Fastest Train: ट्रेन या टाइम मशीन... 896 Km/h की स्पीड, हवाई जहाज के भी छुड़ा रही पसीने, किसने बनाई कहां चलेगी?

Reliance Industries के शेयर की रेटिंग बढ़ी, 15% के सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद, इन कारणों से खरीदें शेयर

दिल्ली में साइंस वाली 'लिव-इन' पार्टनर ने UPSC अभ्यर्थी को दिया धोखा; एक्स के साथ मिलकर खतरनाक तरीके से किया प्रेमी का कत्ल, चौंका रही हत्या की वजह





