-डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सैकड़ों सेवादार कटाव को बांधने में जुटे
सिरसा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गुडियाखेड़ा व मोडियाखेड़ा गांव के निकट शनिवार सुबह हिसार घग्गर ड्रेन सेमनाला में कटाव होने से सैकड़ाें एकड़ फसल डूब गई है। सेमनाला में आए कटाव को बांधने के लिए ग्रामीणों के साथ डेरा सच्चा सौदा के सैकड़ों सेवादार जुटे हुए हैं। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों के सहयोग से सेमनाला में आए कटाव को बांधने का काम तेज गति से जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सेमनाला के तटबंध कमजोर हैं, और जिससे बरसात होने पर टूटने का खतरा बना हुआ था, जिसको लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन तटबंध मजबूत नहीं किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिवस सेमनाला नाथूसरी कलां के समीप ओवरफ्लो हो गया और पानी खेतों में घुस गया। सिरसा-भादरा रोड पर पानी जमा हो गया जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। कई जगह से सेमनाला में पानी तटबंध के छूता हुआ जा रहा है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को सेमनाला का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को तटबंधों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। शनिवार सुबह ही मोडियाखेड़ा के निकट सेमनाला में कटाव हो गया और सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है।
सेमनाला में कटाव होने की सूचना मिलने पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा के करीब 500 सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और कटाव को बंद करने में जुट गए। सेवादारों ने मिट्टी के गट्टे भरकर, मानव श्रृंखला बनाकर और लकड़ी की जालियों का उपयोग करके कटाव को रोकने का कार्य शुरू किया। सेवादार ग्रामीणों के साथ कटाव को बांधने में जुटे हुए हैं। गुडिया खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह और मोडिया खेड़ा के सरपंच भारत सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवादार पूरी निष्ठा और लगन के साथ बांध को बंध करने में जुटे हैं, जिससे गांववासियों को बड़ी राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा कि सेवादार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सक्रियता से जुटे हुए हैं। ये सेवादार न केवल राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, बल्कि घर-घर जाकर पीड़ितों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं: बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लगाया फ्रॉड का ठप्पा, ₹1656 करोड़ का बकाया!
कपड़े उतारना बन` चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार
8वां वेतन आयोग: पेंशन और सैलरी में होगा बड़ा उलटफेर? ताजा खबर!
तंत्र क्रियाओं में` सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पुलिस पर हमला और धक्का-मुक्की का आरोप, धरना स्थल पर बीमार पड़े भाजपा सांसद खगेन मुर्मू