बागपत, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बागपत में गुरुवार को एक और महिला ने फांसी लगा ली। महिला एक बच्चे की माँ है। घटना के समय महिला घर मे अकेली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य उठाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बागपत कोतवाली शहर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्राची के रूप में हुई है, जो ईशान की पत्नी थी और उनकी शादी 5 साल पहले हुई थी। दोनों का एक 3 साल का बेटा भी है। घटना के समय प्राची घर में अकेली थी, जबकि उसके पति ईशान दुकान पर गए हुए थे और सास-ससुर मकान की ऊपरी मंजिल पर थे। जब ससुर ने प्राची को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो प्राची को फंदे पर लटका पाया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। लेकिन पुलिस अभी मामले की गहन जांच कर रही है।
ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहां मोबाइल और पारिवारिक विवाद के कारण महिलाओं ने आत्महत्या की है। एक ऐसा ही मामला बागपत के बसी गांव में हुआ था, जहां प्रभा नामक महिला ने पति के मोबाइल तोड़ने और नया फोन न दिलाने से नाराज होकर फांसी लगा ली थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
कहीं आप भी` सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
अब मत कहना` कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अंडा शाकाहारी है` या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब
यदि आप ढूंढ` रहे है सिर्फ 5 दिन में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
एक चम्मच कपूर` का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ