पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के भेलाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भेलाही नहर चौक से आगे सैनिक रोड के समीप झाड़ी में छुपाकर रखे 107 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 53 लाख रूपये से ज्यादा आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार नेपाल से तस्करी कर लायी गई गांजा की खेप को रात के अंधेरे में अन्यत्र भेजने की योजना थी।हालांकि पुलिस ने उसे बरामद कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। । इस गांजा तस्करी में शामिल दो गांजा तस्करों की संलिप्तता पाई गई है,जिसपर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।
रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनन्द ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते गांजा की बड़ी खेप निकलने वाली है।इस पर दंडाधिकारी को नियुक्त करते हुए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल भेलाही नहर सैनिक रोड पर पंहुचा तो पुलिस वाहन को देखते ही दो लोग भागने लगे,संदेह पर पुलिस जब उस जगह पहुची तो झाड़ी में छुपाकर रखे 9 बंडलों में करीब 107 किलो गांजा बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया की इस गांजा तस्करी में राजेश भगत व अवधेश भगत की संलिप्तता पाई गई है।जिस पर बिधि सम्मत करवाई की जा रही है। टीम में एसडीपीओ के अलावे भेलाही थानाध्यक्ष गौरव कुमार,एएसआई राजीव नयन सिंह व भेलाही थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Gol Gappa Water Recipe: फटाफट बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल से भी लाजवाब गोलगप्पे का पानी, जानें आसान रेसिपी!
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों का दौर, तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
अगर पेशाब में ये लक्षण दिखें, तो समझ लीजिए किडनी फेल हो गई है! तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
क्या रात के खाने के तुरंत बाद अपनी पत्नी के साथ बिस्तर पर सोना ठीक है? ऐसा करने से पहले यह जान लें
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का ऐलान, ब्रैथवेट बाहर और इस स्टार की वापसी