रांची, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के कांके थाना पुलिस ने चोरी के सात बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम तनवीर अंसारी है. वह कांके का रहने वाला है. इसके पास निशानदेही पर चोरी के अलग-अलग सात बाइक बरामद किये गये है.
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने Saturday को बताया कि कांके थाना अन्तर्गत 14 अक्टूबर को चोरी हुई बाइक के बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कांके रिंग रोड स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लड़का को बाइक के साथ पकड़ा. इसके पास बाइक का कोई दस्तावेज नहीं था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि 14 अक्टूबर को होचर रिंग रोड स्थित शराब दुकान के पास से रात में 08.30 बजे के करीब में बाइक चुराया था. इसके अलावा बुकरू से घर के बाहर लगे हुए एक सुपर स्पलेण्डर बाइक चोरी किया था. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह रांची जिला के अन्य थाना क्षेत्र से अपने सहयोगी साहिल, समाउल, चरकु के साथ मिलकर कई बाइक चोरी किया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि सभी चोरी की बाइक हुसीर स्थित उसके घर के पीछे छिपा कर रखा हुआ है. पुलिस टीम ने सभी बाइक को वहां से बरामद किया. बरामद बाइक में कुछ बाईक का चेचिस नंम्बर मिटाकर नया चेचिस नम्बर पंच करवा दिया गया है. साहिल को कुछ दिन पहले हीं कांके थाना ने घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास में पकड़कर जेल भेजा है. पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि चरकु एवं समाउल वर्तमान में जेल में बंद है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
घर के आटे में चुपचाप डाल दे ये चीजे पैसो` की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों` को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया जाता अंतिम संस्कार,` जानकर होगी हैरानी
भूपेन हज़ारिका की पुण्यतिथि विशेष रूप से मनाई जाएगी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप