नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट्रल दिल्ली क्वींस की गेंदबाज़ निधि माहतो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने सोमवार को विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स पर एकतरफ़ा जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्वींस ने 7 विकेट से बाज़ी मारी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम कभी लय में नहीं दिखी और पूरी टीम मात्र 16.4 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई। इस पतन के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा निधि माहतो का, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा प्रिया मिश्रा और अवलीन कौर ने भी एक-एक विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ों को टिकने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली क्वींस को दीक्षा शर्मा और निशिका सिंह की जोड़ी ने मज़बूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। निशिका 24 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि दीक्षा ने 40 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया।
हालांकि, बीच में दो त्वरित झटके लगे दीक्षा आउट हुईं और मोनिका बिना खाता खोले वंशिका लीला का शिकार बनीं। इसके बाद साची और अवलीन कौर ने पारी संभाली और बिना किसी दबाव के लक्ष्य हासिल कर टीम को 13.5 ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने न केवल अपनी संतुलित गेंदबाज़ी आक्रमण का प्रदर्शन किया, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी गहराई दिखाई। निधि माहतो का ‘फाइव-फॉर’ इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ईस्ट दिल्ली राइडर्स: 88 ऑल आउट, 16.4 ओवर (निधि माहतो 5/15, प्रिया मिश्रा 1/14, अवलीन कौर 1/20)
सेंट्रल दिल्ली क्वींस: 89/3, 13.5 ओवर (दीक्षा शर्मा 45, निशिका सिंह 22; वंशिका लीला 2/18)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
4 दिन में ही FASTag Annual Pass के 5 लाख यूजर, Rajmargyatra ऐप बना टॉप सरकारी App
उत्तराखंड में हादसे के दौरान करौली का जवान लापता, 2 महीने पहले हुई थी नौकरी ज्वॉइन, MLA हंसराज ने किया निरीक्षण
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीरˈ बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पासˈ गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
शिक्षा नीति के पाँच वर्ष पूरे होने पर सीयूजे में राष्ट्रीय सम्मेलन, शैक्षणिक नेतृत्व को बताया परिवर्तन का आधार