धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।तेज रफ्तार एक कार ने सड़क पर चल रहे युवक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसा में गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिला। ऐसे में उन्हें निजी कार से धमतरी उपचार के लिए लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे जगहों पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया और व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।
धमतरी-भखारा मेन रोड में 27 अगस्त को ग्राम गुजरा निवासी सोमप्रकाश सड़क पर चल रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण युवक ठोकर पड़ने के बाद उछलकर सड़क के दूसरे किनारे में जा गिरा। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान युवक की चीख-पुकार सुनने के बाद ग्रामीण उनके पास दौड़ते हुए पहुंचे। उन्हें घायल स्थिति में गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा पहुंचाया गया, लेकिन सोमप्रकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए धमतरी रिफर किया गया। इस दौरान मरीज को धमतरी तक पहुंचाने के लिए वहां एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था। ऐसे में गंभीर रूप से घायल युवक के स्वजन व ग्रामीणों ने तत्काल निजी कार से शहर के एक निजी अस्पताल लाए। यहां युवक की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी ओर ग्राम पंचायत गुजरा में हुई सड़क दुर्घटना सड़क किनारे लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरा में पूरा फुटेज कैद हो चुका है। पुलिस अब इस फुटेज के सहारे आरोपित कार चालक तक पहुंचकर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। मालूम हो कि धमतरी ब्लाक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में संचालित है, लेकिन यहां समय पर जरूरतमंद मरीजों के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं रहता, जो चिंता का विषय है। यह एक बार की परेशानी नहीं, इससे पहले भी मरीजों को यहां एंबुलेंस नहीं मिलता। इतना ही नहीं यहां घायलों को बेहतर उपचार भी नहीं मिल पाता। रिफर सेंटर की तरह बना हुआ है, जबकि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। घायल सोमप्रकाश के स्वजन समेत ग्रामीणों ने इस अस्पताल में एंबुलेंस समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग की है, ताकि यहां भी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब