New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के मेडिकल प्रोग्राम- एमबीबीएस (कोड 103) एवं नर्सिंग प्रोग्राम- बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग(कोड 115) में दाखिले को लेकर तीसरे दौर की काउंसलिंग के लिए 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया सकता है.
इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने 2500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर पंजीकरण कर रखा है वे इन प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन भी 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं.
इस दौरान नीट यूजी का रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, इत्यादि भी भरे हुए फॉर्म के साथ 12 अक्टूबर तक अपलोड किए जा सकते हैं. 12 अक्टूबर तक इन दोनों प्रोग्राम के लिए विकल्प चयन भी किया जा सकता है.
इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की गई इस तीसरी ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम 13 अक्टूबर को घोषित कर दिया जाएगा.
इन दोनों प्रोग्राम की काउंसलिंग का परिणाम घोषित होने के बाद का शेड्यूल विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है.
विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर उपलब्ध है.
————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
11वीं एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप का शानदार समापन: चीन ने जीते दो स्वर्ण, भारत ने हासिल किया एशियाई खेलों का टिकट
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को समरसता सम्मेलन में होंगे शामिल
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत` में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, हर्ष सांधवी ने की अभिनेता की तारीफ
बांका: विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा