गाजियाबाद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र की निवासी एक महिला ने वर्तमान समय में जनपद बरेली की कुंडरा कोठी चौकी के प्रभारी जय सिंह निगम के खिलाफ लोनी थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सहायक पुलिस आयुक्त लोन सिद्धार्थ गौतम ने Saturday काे बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ दुष्कर्म करने, धोखाधड़ी, सहमति के बिना गर्भपात कराने, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार उसने वर्ष 2019 में साहिबाबाद थाने में झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहां तैनात दरोगा जय सिंह निगम ने मामले की विवेचना की थी. आरोप है कि विवेचना के दौरान दरोगा ने महिला से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया. साल 2023 में दरोगा जय सिंह का स्थानांतरण हो गया और वह लोनी थाना क्षेत्र की वंथला चौकी का प्रभारी बन गया. यहां भी दरोगा ने उनसे दबाव में लेकर शारीरिक संबंध बनाए.
शादीशुदा होने की बात छिपाकर दरोगा ने उससे साल 2024 में आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में शादी भी की. आरोप है कि अब दरोगा उन्हें साथ नहीं रख रहा है. पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाने का विरोध करने पर दरोगा ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
महिला के अनुसार उसने 2024 में कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की थी. तब दरोगा ने उनके भाई को झूठे केस में फंसा दिया और उन्हें भी केस में फंसाने की धमकी दी. तब उन्होंने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर लोनी थाने में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी लोनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जनपद बरेली के पुलिस अधिकारियों के अनुसार दरोगा जय सिंह निगम की तैनाती जिले में काफी समय से है. फिलहाल वह नवाबगंज थाने की कुंडरा कोठी चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनात है. मीडिया के जरिये उस पर लोनी में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
हमारा विश्वास विकास में है, और हम सामाजिक समरसता के हामी हैं : कैलाश विजयवर्गीय
अब पेट्रोल की टेंशन खत्म! 2026 में आएगी Maruti की पहली Flex-Fuel कार, जाने क्या कुछ होगा खास
दोस्तों के साथ हल्के-फुल्के मूड में दिखे साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, किया भावुक पोस्ट
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन` पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
गंजापन, सफेद बाल और हेयर फॉल की समस्या का प्राकृतिक इलाज है बालायाम, जानें कैसे करता है काम