सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश और कटाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 को 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। 15 अगस्त के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर यातायात जारी रहेगा या नहीं इस पर नई आशंका पैदा हो गई है क्योंकि बुधवार को 29 माइल पर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा तीस्ता नदी में समा गया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण सड़क तीस्ता में समा गया है। नई सड़क बनाने के लिए पहाड़ों को फिर से काटना पड़ेगा। इस काम में कई दिन लगने की उम्मीद है। इस वजह से स्वतंत्रता दिवस की रात तक सड़क खुलने पर संशय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि लिकुवीर में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने मंगलवार रात आठ बजे से 15 अगस्त शाम छह बजे तक सड़क बंद रखने का फैसला किया है। इस बीच फिर से 29 माइल पर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा तीस्ता नदी में समा गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 38 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआतीˈ लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की