सतना, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ऑटो में लाखो रुपये से भरा बेग भूल` गया था यात्री, फिर ऑटो वाले नो जो किया जान कर यकीन न होगा
झारखंड से विदा हुआ मानसून दाखिल हुई गुलाबी ठंड
तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, अगले साल टीचर्स के लिए आयोजित की जाएंगी तीन टीईटी परीक्षाएं
रायपुर की महापौर मीनल चौबे अंतरराष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में शामिल होने जापान दौरे पर रवाना
Palmistry : क्या आप जानते हैं अपनी हथेली में? गरुड़ पुराण बताता है जीवन और मृत्यु के सबसे बड़े संकेत