गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राजस्व की हानि को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसके परिणामस्वरूप एक ही दिन में छह लोगों पर चैनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 74 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.
सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव ने बताया कि सभी छह आरोपितों के परिसरों से चोरी में उपयोग किए जा रहे अवैध तार को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने चैनपुर थाना में सभी छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही विभाग ने इन सभी पर कुल 74 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.इस कार्रवाई ने ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है. सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में विभाग की टीम ने चैनपुर प्रखंड के महेशपुर, सिल्फडी, मड़ाईकोना और डहु ड़ड़गांव में छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई बिजली चोरी की गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई थी. छापेमारी के दौरान, महेशपुर ग्राम निवासी शुभम भगत पिता स्व. शिवप्रसाद भगत और वीरेंद्र गिरी पिता ननकू गिरी को सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया. इसी प्रकार शिलफड़ी गांव निवासी अजीत केरकेट्टा, महेशपुर निवासी शिवकुमार साहू, मड़ाईकोना निवासी शशिकांत तिर्की और डाहु ड़ड़गांव निवासी अमित केरकेट्टा को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया. सभी के घरों से विभाग ने चोरी में इस्तेमाल करने वाले तार को काटकर जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
कोलकाता के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 350 करोड़ के रत्न घोटाले की जांच तेज
दिल्ली टेस्ट में जडेजा और राहुल के पास 4,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका
Bads of Bollywood के कारण बढ़ी किंग खान की मुश्किलें, समीर वानखेड़े की याचिका पर SRK की कंपनी और नेटफ्लिक्स HC ने को भेजा समन
Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम
केनरा बैंक के शेयर में तेजी की उम्मीद, UBS ने दिया खरीदने का सुझाव