रांची, 08 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है.
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर दबिश दी है.
ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया है. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया.
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. इसके बाद आईटीसी का अनुचित लाभ लिया और अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. झारखंड ईडी की ओर से जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें