बागपत, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर भारी बारिश के बीच भाई अपनी बहनों और बहनें अपने भाई के लिए कठिनाइयों को पार कर उनके पास पहुंचे और एक दूसरे की रक्षा का वादा दिया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।
सुबह चार बजे से ही जनपद के बस स्टॉप, रेलवे स्टेशनों, पर लोगों की भारी भीड़ थी। बसों में जहां खड़े होने तक कि जगह नहीं थी तो वहीं ट्रेनों में भी यही हाल था। बड़ौत, बागपत, खेकड़ा रेलवे स्टेशनों पर पुलिस व्यवस्था करनी पड़ी। राष्ट्र वन्दना चौक पर बसों में बैठने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। बारिश में भी महिलाएं भीगती रही। मिठाई और राखी खरीदने के लिए लोग दुकानों पर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। बारिश के कारण सड़को पर जाम लगा रहा और वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। इन अभी कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी राखी का त्योहार श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे ओर उनकी लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा का वादा किया।
——-
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
ज्योति ग्लोबल प्लास्ट ने निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमा पर बीएसएफ ने शुरू किया आपरेशन हाईअलर्ट
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री से मिले बंधु तिर्की
ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ से हस्तशिल्प निर्यात मंदी की ओर: अवधेश अग्रवाल
श्रीराम मंगलावतार हैं और श्रीरामचरित मानस उनका ग्रंथावतार : डॉ. जनार्दन उपाध्याय