जबलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जबलपुर जिला प्रशासन ने आज sunday को कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत के मामले से जुड़ी दवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह सिरप उक्त फर्म से सप्लाई किया गया था.
जानकारी के अनुसार, कटारिया फार्मा से छिंदवाड़ा में 660 सिरप की सप्लाई की गई थी, जिनमें से 500 से अधिक बोतलें पहले ही भेजी जा चुकी थीं. जबलपुर कार्यालय में 66 बोतलें बची थीं, जिनमें से 16 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए और बाकी 50 बोतलें जब्त कर सील कर दी गईं. दवा में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का कार्यालय सील कर दिया.
भोपाल से आई लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सिरप का सैंपल मानक के अनुरूप नहीं था और यही बच्चों की मौत का कारण बना.
दवा निरीक्षक प्रवीण पटेल ने बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत दुकान सील कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
ऑस्ट्रेलिया ने इस घातक बल्लेबाज को टीम में दी जगह, स्मिथ की तरह करता है बल्लेबाजी, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी
Trump ने फिर से किया भारत-पाक सहित सात युद्धों को रुकवाने का दावा, कहा- अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता तो…
मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी की बहन ने Bigg Boss 19 के घर में की एंट्री, जानें क्या बोले नेटिज़न्स?
रोहित, विराट और अश्विन को संन्यास के लिए किया मजबूर... गौतम गंभीर का पुराना दोस्त ही बना दुश्मन, लगाए बड़े आरोप
'आज देश के CJI भी सुरक्षित नहीं....' जस्टिस गवई पर हुए हमले को लेकर भड़के तेजस्वी यादव, वीडियो में केंद्र पर चलाए जुबानी तीर