भागलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने जिला अतिथि गृह में पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
इस दौरान मंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और धरातल पर चल रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। मंत्री ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिनका लाभ अब गांव-गांव तक लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास और कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है।
इसी बीच उन्होंने महागठबंधन पर भी तंज कसा। मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को पसंद नहीं करती है। यहां तक कि महागठबंधन के नेताओं को यह भी पता नहीं है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
एशिया कप : पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल', भारत ने मैदान पर दिखाई ताकत, दी पटखनी
Reels के लिए माँ-बाप` ने पार की शर्म की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
15 सितंबर से बदल जाएंगे ये बड़े नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या-क्या होगा महंगा या सस्ता
थूक समझकर नजरअंदाज किया` आपने जिसे अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे
15 सितंबर 2025: धनु राशि वाले हो जाएं तैयार, किस्मत का ताला खुलने वाला है!