10 साल से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर थे 2005 बैच के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह
मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । चार साल से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए रिलीव कर दिया है। नियुक्ति विभाग ने प्रतिनियुक्ति की समाप्ति पर नियमानुसार मिलने वाले 60 दिन का अवकाश भी उनके लिए स्वीकृत कर दिया है। 10 साल से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर रहे।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री माेहम्मद आजम खां पर कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में आए वर्ष 2005 बैच के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह वर्ष 2015 फरवरी माह में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में आए थे। यूपी में वह बुलंदशहर, फतेहपुर और रामपुर के जिलाधिकारी रहे। आन्जनेय कुमार सिंह को 2 मार्च 2021 प्रोन्नति देते हुए से मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया था। नियुक्ति विभाग ने मुरादाबाद के कमिश्नर का चार्ज मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को दे दिया है।
————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दिल्ली में आयोजित 15वें एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे देश-विदेश के प्रतिनिधि
2017 से इलेक्ट्रिक इंजनों पर काम कर रही बीएलडब्ल्यू यूनिट: जीएम नरेश पाल सिंह
तेलंगाना में यूरिया की कोई कमी नहीं, मंत्री ने किसानों को दिया भरोसा
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy S25: कौन बनेगा 2025 का असली स्मार्टफोन किंग?
War 2: बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से बढ़ती कमाई