देहरादून, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए Uttarakhand आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में होना है. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार तड़के कार्यक्रम स्थल एफआरआई पहुंच कर औचक निरीक्षण किया.
धामी सरकार राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को भव्य बनाने के की तैयारी में जुटा है.जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सुबह तड़के 5:30 बजे आयोजन स्थल एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का औचक निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए. Chief Minister स्वयं इस कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. Chief Minister धामी इससे पहले 3 नवंंबर को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की जानकारी ले चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि धामी सरकार Uttarakhand राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती मना रही है. इसी के तहत Uttarakhand विधानसभा का एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया. जिसे President द्रौपदी मुर्मु ने भी संबोधित किया था.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

पलायन से मुक्ति की आकांक्षा, झारखंड से हजारों बिहारी वोट डालने के लिए बिहार में अपने गांवों में पहुंचे

Ola Electric ने मेड इन इंडिया बैटरी से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू की, 320 km की मिलती है रेंज

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

प्रियंक कानूनगो का अबू आजमी पर तंज, “गांधी का सरनेम कहां से मिला, सबको पता”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में धरती पर आएगा ऐसा संकट, सुनकर कांप जाएंगे आप




