बाराबंकी, 1 मई . रामनगर थाना क्षेत्र में भट्ठे पर ईट पाथने वाले 22 वर्षीय युवक का खुन से सना शव एक बाग़ में लगे पुआल के पास पाया गया. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस उसी के एक साथी को हिरासत में लेकर पूँछ ताछ कर रही है.
रामनगर सआदत गंज रोड पर ददौरा स्थित एक इंट भट्ठे के लिए इंट पथाई का कार्य एक किमी दूर ताल पाल पुरवा के एक खेत में उड़ीसा के मजदूरों द्वारा किया जाता है. यही पर काम कर रहे प्रत्युष पुत्र बेलार निवासी ग्राम माण्डव सीली, थाना नया पुरा उड़ीसा भी अपने मित्रो के साथ इंट पथाई करते थे. बताते है कि बीती बुधवार को रात दस बजे अपने साथी छोटू पुत्र सपरू मांझी निवासी कैलान पुर उड़ीसा के साथ ददौरा में लगा मेला देखने गए थे. इंट पथाई करने वाले अन्य साथी मे मेला गए थे जो लौट आए मगर यह दोनो जब नही लौटे तो इनकी ढूंढाई होने लगी. इंट पथा ई स्थल से पश्चिम सौ मीटर दूर एक बाग़ मे लगे पुआल के ढेर पर प्रत्युष का लहूलुहान शव पड़ा पाया गया जिसके शरीर पर धार दार हथियार से हमला किए जाने के जगह जगह निशान थे. शव देख हड़कंप मच गया और दर्जनों मजदूर वंहा पंहुच गए. इसी बीच छोटू भी मिल गया.सूचना पुलिस को दी गई तो वह रात मे ही पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद छोटू को थाने ले आई. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस का कहना है कि आस पास के गाँव की कोई युवती भी काम करने आती थी जिससे दोनो लोग प्रेम प्रसंग चलाए थे . छोटू को यह नगवार था कि मृतक भी युवती से मिले और इसी रंजिश मे मेला देखकर लौटते समय मीट काटने वाले बांका से हमला कर मार डाला. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्यवाही की जा रही है.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
पाकिस्तान का बदला लेगा चीन? क्या सिंधु की तरह भारत के खिलाफ रोकेगा ब्रह्मपुत्र नदी का पानी, एक्सपर्ट ने दी भारत को गुड न्यूज
Important decision of the Supreme Court: बिना कोर्ट जाए ऐसे छुड़ाएं प्रॉपर्टी से अवैध कब्जा
शर्मसार हुई इंसानियत! प्रधानाचार्य ने महिला टीचर्स पर गन्दी नजर रखने के लिए लगवाये कैमरे, खुलासा होते मचा बवाल
Rajasthan: जयपुर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक को लिया गया हिरासत में
AK-47 से राजभर करेंगे पाकिस्तान का सफाया? कश्मीरी मुस्लिमों पर क्या बोले सुभासपा चीफ के बेटे