जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल जतन सिंह ने अपनी शादी में एक मिसाल पेश की है. उन्होंने दहेज में आए 11 लाख रुपये लौटा दिए. कांस्टेबल जतन सिंह जयपुर की ब्रह्मपुरी थाने में तैनात है. कांस्टेबल जतन सिंह ने कहा कि समाज से दहेज प्रथा हटानी चाहिए. उन्होंने समाज में एक अच्छा संदेश दिया. वह चूरू के रहने वाले हैं और उनकी बारात झुनझुनू के बिजौली गाँव में पहुँची है. उनकी शादी पूनम कंवर से हुई है. कांस्टेबल जतन सिंह के पिता महावीर सिंह सामान्य परिवार से हैं और उन्होंने भी अपने बेटे के निर्णय पर गर्व महसूस किया.
कांस्टेबल जतन सिंह ने बताया कि वह पुलिस में हैं और दहेज के मामले उनके सामने आते रहते हैं. किस प्रकार से दहेज लोभी बेटियों को प्रताड़ित करते हैं. गरीब माता-पिता से लोभी मोटी रकम ली जाती है. पुलिस भर्ती होने के बाद से ही उन्होंने सोचा था कि जब वह शादी करेंगे तो बिल्कुल भी दहेज नहीं लेंगे.
जब उनकी शादी तय हुई थी तो उन्होंने तब भी दहेज के लिए मना किया था, लेकिन जब वह आज बारात लेकर पहुँचे तो बेटी के माता-पिता और परिवार की तरफ से उनको लाख और कुछ जवाहरात दिए गए, लेकिन जतन सिंह ने लेने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि अगर दो लोग भी मुझसे प्रेरणा लेकर दहेज ना लें तो उनका मक़सद पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक श्राप है. इस कुप्रथा को जड़ से मिटाना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में आज भी दहेज के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि दहेज प्रथा को समाज से हटाएँ, बेटी लें, बेटी को शिक्षित बनाये और बेटी के सपनों को पूरा करवाने में भूमिका निभाएँ.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

बर्थडे के बहाने रेप! होटल में प्रपोज कर जीता भरोसा, फिर शादी से मुकरा शख्स

1500 की मनी ऑर्डर और 32 साल चला केस, रिटायरमेंट के बाद सब-पोस्टमास्टर को 3 साल की जेल, बिहार से जुड़ा पूरा मामला जानें

Titan की दूसरी तिमाही के सेल्स में 22% की मजबूत तेजी, प्रॉफिट 59% से बढ़ा, 4 Oct को शेयर में दिखेगा असर

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर व वैश्विक सुरक्षा विषयों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

LIC निवेश प्लस: गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित भविष्य, अभी जानें!





