रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम की टीम ने व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम ऐरा लक्ष्मा रेड्डी है।
डीएसपी साइबर नेहा बाला ने सोमवार को बताया कि साअबर क्राइम थाना में पीड़ित ने 20 मई को आईटी एक्ट में मामला दर्ज कराया था।
पीड़ित ने बताया कि साइबर अपराधी ने उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया। इसके बाद व्हाट्सएप पर लिंक के जरिये निवेश करते हुए मूल राशि का 5-10 गुणा करने का प्रलोभन देते हुए कुल 1,53,83,118 रूपये का साइबर अपराधियों की ओर से अवैध हस्तानांतरण कराते हुए ठगी कर लिया गया।
व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को बोला गया। मामले के अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता के बिंदु पर अनुसंधान करते हुए अनुसंधानकर्ता ने मामले में शामिल एक साईबर अपराधी को करीमनगर, तेलंगाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
मामले में शामिल आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एकाउंट नंबर-89394896628 में दो दिनों में 58 लाख क्रेडिट हुआ है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पेार्टल के माध्यम से प्राप्त विवरणी के अनुसार उपरोक्त खाता के विरूद्ध कर्नाटका, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और झारखण्ड के कुल 11 शिकायते दर्ज हैं। पूर्व में इसी मामले में मो० आसिफ को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक