रामगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । 66वें रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में रविवार को 2012 बैच के इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे ने प्रभार संभाल लिया।
प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाना है। ताकि आमजनों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वाले संभल जाएं अन्यथा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे कोयला हो या बालू तस्कर किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ।
थाने के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
प्रभार संभालने के बाद नवीन प्रकाश पांडे ने थाने के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने हाजत, सीसीटीएनएस और सिरसा का भी निरीक्षण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
अनूपपुर: डॉक्टर की लापरवाही से सर्पदंश पीड़ित मासूम की मौत, जांच में आरोप साबित
आरयूएचएस का होगा उन्नयन, 40 एकड़ में बनेगा रिम्स :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
कर्नाटक की महिला टोली की ओर से रामस्तुति, दर्शन पूजन
थाना गलशहीद में तैनात उर्दु अनुवादक मैराज बानो का निधन
कन्नौज : मंत्री असीम अरुण ने अनौगी गोवंश आश्रय स्थल जाकर गायों को खिलाया गुड़ चना