अगली ख़बर
Newszop

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा वर्ष 2025 के लिए 'केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक'

Send Push

रायपुर 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 के लिए देशभर के 1,466 पुलिस कर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक देने की घोषणा की है. जिसमें Chhattisgarh के 222 पुलिस कर्मियों को भी वर्ष 2025 के लिए प्रतिष्ठित ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान Chhattisgarh पुलिस बल के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है.

‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निम्नलिखित चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य, असाधारण प्रदर्शन और उच्च पेशेवर मानकों को स्थापित करने के लिए दिया जाता है जिसमें- विशेष अभियान ,अन्वेषण , आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया यह दक्षता पदक, Chhattisgarh सहित देशभर के सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें राष्ट्र सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक फरवरी, 2024 को ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की अधिसूचना जारी की गई थी. यह पदक पुलिस बलों, सुरक्षा संगठनों और खुफिया शाखाओं में सेवारत उन कर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए दिया जाता है जिन्होंने परिचालन उत्कृष्टता, असाधारण जांच सेवा, अदम्य खुफिया सेवा और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

इस प्रतिष्ठित पदक की घोषणा हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्र निर्माता और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है. यह दिन पुलिस बलों के समर्पण और राष्ट्र की एकता व सुरक्षा में उनके योगदान को याद करने का भी अवसर होता है. Chhattisgarh के 222 सम्मानित कर्मियों की विस्तृत सूची गृह मंत्रालय की वेबसाइट – https://www.mha.gov.in पर उपलब्ध है.

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें