Next Story
Newszop

इनेलो ने मनाया स्थापना दिवस, पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प

Send Push

रोहतक, 29 अप्रैल . इंडियन नेशनल लोकदल कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया और स्व. ताऊ देवीलाल व स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की जनकल्याणकारी नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया. मंगलवार को इनेलो पार्टी के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता रूपया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए और पार्टी का ध्वज लहराया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट कृष्ण कौशिक ने कहा कि आज सही मायने में प्रदेश में विपक्ष की भूमिका इनेलो पार्टी ही निभा रही है.

उन्होंने कहा कि स्व. ताऊ देवीलाल द्वारा लगाया गया पौधा आज वट वृक्ष बन चुका है. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 1998 में पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक स्व. ताऊ देवीलाल ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का का गठन किया गया, जिसके बाद स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी को आगे बढ़ाया और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला लगातार पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जनजन तक पहुंचाने में संकल्पबद्ध है. कृष्ण कौशिक ने कहा कि पार्टी का एक ही मकसद है प्रदेश के लोगों को खुशहाल व स्मृद्ध करना है और लगातार इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवंत मायना, जिला प्रधान नफे सिंह लाहली, पूर्व हल्का कलानौर प्रधान जय सिंह शिमली, मास्टर मुख्तयार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विनोद अहलावत, रामभगत लाकडा, नरेश शिमली, सुरेन्द्र भोला, सतीश नांदल रिठाल, स्वतंत्र आनंद देशवाल, दलबीर राणा, शीला खरैटी, सुशीला राणा, कुंती देवी, सुनीता नांदल, समरजीत नरवाल, विरेन्द्र नांदल, राजबीर वाल्मीकि, सूरजदेहराज ने भी अपने विचार सांझा किए.

—————

/ अनिल

Loving Newspoint? Download the app now