रामगढ़, 23 मई . पूरे विश्व में पांच जून को विश्व परिवार पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. भारतीय रेल ने अभी से ही विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. विभिन्न स्टेशनों पर प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त थीम पर आधारित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 22 मई से 5 जून तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा. धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि शहर और पर्यावरण तथा अपने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए. अन्य लोगों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जब भी बाज़ार जाए तो साथ में कपड़े या जूट का थैला लेकर जाए . साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में पूरा योगदान दें. लोगों में जागरूकता के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेल एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा शपथ भी ली गई.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
केंद्र सरकार ने देश विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है : संजय उपाध्याय
सोने की कीमत गिरी, चांदी में आई तेजी
शहीद संतोष कुमार यादव के परिजन को सौंपा गया 21 लाख का चेक
डुमरियाघाट में 5.60 किलो ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
'माता नो मढ़' आशापुरा माता मंदिर हुआ सुविधाओं से सुसज्जित, प्रधानमंत्री करेंगे ई-लोकार्पण