जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की कच्ची बस्तियों में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से नौ किलो सात सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छोटे-छोटे पैकेट बनाकर ड्रग्स की डिलीवरी करते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की कच्ची बस्तियों में सप्लाई करने वाले मुकेश बंजारा (38) निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाल पालड़ी मीना जामडोली और संजय बंजारा (32) निवासी दत्तवास जिला टोंक हाल नाग तलाई गलता गेट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से नौ किलो सात सौ ग्राम गांजा जब्त किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जयपुर की जवाहर नगर और ट्रांसपोर्ट नगर कच्ची बस्तियों में ड्रग्स सप्लाई करना बताया। छोटे-छोटे पैकेट में ड्रग्स की डिलीवरी देना कबूल किया। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए MP से उठे हाथ, अशोकनगर सिख समाज ने एकत्रित की राशि, प्रभावितों से मिलकर सौंपेंगे
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान