शिमला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं Indian जनसंघ के विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
जयराम ठाकुर ने कहा है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक महान विचारक और संगठनकर्ता भी थे, जिनके सिद्धांत आज भी करोड़ों कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद की अवधारणा ने Indian राजनीति को नई दिशा दी और अंत्योदय के विचार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की प्रेरणा दी.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन सादगी, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए. पूर्व Chief Minister ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पं. उपाध्याय के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें.
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
शी चिनफिंग ने शिनच्यांग में कार्य रिपोर्ट सुनी
दीनदयाल अस्पताल को 27 साल से सरकारों की उपेक्षा का सामना करना पड़ा : कमलजीत सहरावत
किरदार सिर्फ किरदार होता है, चाहे वह पुरुष हो या महिला : आसिफ शेख
देश के मुसलमान पिछड़े रहे हैं तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस: गुलाम अली खटाना
मैं सीडीएस अनिल चौहान के बयान का समर्थन करता हूं : पूर्व डीजीपी एसपी वैद