रांची, 30 अप्रैल .
केंद्र सरकार की ओर से जातिगत जनगणना करने का फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र को इसे जल्द ही धरातल पर उतारना होगा. उन्होंने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा से यह साबित हो गया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में समानता के अधिकार की लड़ाई के लिये जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के लिए जाति का जनगणना की जो मांग उठाई थी, वह जनहित की एक बड़ी लड़ाई थी. इसे विवश होकर केंद्र सरकार को मानना पड़ा.
कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता विपक्ष बनने के बाद संसद में कहा था कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना कराने की मांग माननी होगी, कांग्रेस के संघर्ष और आंदोलन के कारण वह पूरी हुई. जातिगत जनगणना वर्तमान परिवेश में समय की मांग है, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विषमता को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि समाज में जिसकी जितनी भागीदारी हो उसे उस अनुपात में उसका हिस्सा मिले ताकि समानता के मामले में हम कदम बढ़ा सके.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर
जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध 〥
Golden Rier: इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं 〥
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… 〥