Next Story
Newszop

हिसार : एचकेएसडी स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

Send Push

हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नागोरी गेट स्थित एचकेएसडी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी

स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हैड गर्ल अंशु, हैड ब्वाय

तरुण, डिसीप्लीन हैड वंशिका व स्पोटर्स हैड तृप्ति एवं अन्य चयनित सदस्यों को सैशे

पहनाकर एवं बैज लगाकर कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलवाई गई। प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने बुधवार काे नवगठित कैबिनेट के सदस्यों का हौंसला बढ़ाते

हुए उन्हें उनके कर्तव्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र व स्टॉफ

सदस्य उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now